ब्रेकिंग न्यूज़ : कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत से मचा हड़कंप ,मरने वालों की संख्या पहुंची 22

ब्यूरो रिपोर्ट
इंदौर : मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अब भयावह होता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का मामला सामने आने लगा है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण से अब डॉक्टर और नर्स भी चपेट में आने लगे हैं। गुरुवार को इंदैर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती एक डॉक्टर की सुबह 4 बजे मौत हो गई। दो दिन पहले डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
213 पॉजिटिव, 22 की मौत
इंदौर शहर में कहर बरपा रहे कोरोना ने बुधवार को एएसपी समेत 40 नए रोगियों को शिकार बनाया था। एक ही दिन में 5 मौतों की पुष्टि हुई, जिनकी मौत मंगलवार और सोमवार को हुई। प्रदेश में बुधवार कको 62 नए संक्रमित सामने आए, जिससे पॉजिटिव की संख्या 380 पहुंच गई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 28 हो गया। इंदौर शहर में 213 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं, जिनमें 22 की मौत हो चुकी है। इससे कोरोना की मृत्युदर देश में सर्वाधिक 9.6 प्रतिशत पहुंच गई है। अब तक 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। शहर के 100 से अधिक क्षेत्र कंटेंमेंट क्षेत्र के दायरे में आ गए हैं।