April 19, 2025

कोरोना की महामारी में सबसे बड़ा धर्म सेवा, लॉकडाउन के चलते गरीबों को खाना बांट रहे हैं यह लोग

0
IMG-20200421-WA0014

रुड़की

लॉक डाउन के चलते जगह जगह पर सामाजिक कार्यकर्ता व संस्थाओ द्वारा गरीब व जरूरत मंद लोगो के लिए खाने बांटने का कार्य किया जा रहा है वही खंजरपुर वार्ड नं 4 में लगातार लॉक डाउन से अब तक 29 वे दिन तक खाना बना कर गरीब लोगों के घरों में वितरित किया जा रहा है सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ खान ने बताया उनकी टीम व पार्षद प्रतिनधी अजय प्रधान की टीम जब से लोकडौन शुरू हुवा है तब से ही खाना बनाकर वितरित कर रहे है उन्होंने ये भी कहा जिस तरह देश मे इस बीमारी को भी धार्मिक रूप दिया जा रहा उसका भी खंजरपुर में वे व उनकी टीम हिन्दू मुस्लिम एक साथ खाना बनवा कर एकता की मिसाल कायम कर रहे है

वही सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ खान ने लोगो से ये अपील की की क्षेत्र की जनता लोकडौन का सख्ती से पालन करे जिससे की आप वक्षेत्र की जनता सुरक्षित रहे वही पार्षद पूनम देवी ने कहा लोग अपने मे भाईचारा कायम रखे व इस बीमारी मसे एक साथ मिलकर लड़े ये समय किसी के धर्म देखने का नही ये समय जरूरत मंद लोगो की मदद करने का है इस कार्यक्रम में उनकी टीम के सदस्य पार्षद प्रतिनिधि अजय प्रधान अमित कुमार उर्फ मोनू दिनेश कुमार सुरेश रॉय अजय कुमार पिंटू कपिल वर्मा रोहन चौहान सुलेमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!