ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट बना गरीबों का मसीहा_______ मोहम्मद अब्बास साबरी….

बुरहान राजपूत
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते मुहम्मद अब्बास साबरी व उनकी टीम नियंत्रण भाव से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं एक तरफ ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी व उनकी पूरी टीम लॉकडॉन का पालन करते हुए गरीब असहाय किरायेदार लोगों को राशन सामग्री व आदि जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करा रही है।
वही आज लॉक डाउन के चलते मंगलवार सुबह ट्रस्ट की टीम को ख़बर मिली कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ लोग बहुत ज्यादा गुरबत से जुझ रहे हैं।
तभी ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी अपनी टीम के साथ उस क्षेत्र में पहुंचे जहां लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं और यह लोग कूड़ा बिनकर अपनी ज़िन्दगी गुज़ारते थें। वहां पहुँच कर ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने कूड़ा बिनने वाले परिवारों एवं गरीब जरूरतमंदों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी उन सबको रोता देख ट्रस्ट की टीम की आंखें भी नम हो गई ट्रस्ट के फ़ाउन्डर ने उन सबको तसल्ली दी और कहा कि हमारा ट्रस्ट बराबर आपका सहयोग करेगा और बहुत जल्द आप सभी को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
इतना ही नहीं ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी के नेतृत्व में लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहीम आरोग्य सेतु एप को आगे बढ़ाते हुए आरोग्य सेतु एप सभी भाइयो को मोबाइल में अपलोड करने की अपील की। और उन्होंने बताया कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोएं और ट्रस्ट की आगे भी कोशिश जारी है कि कोई भी व्यक्ति भुखा ना रहे। लगातार हमारा प्रयास भी भूखे लोगों को राशन मुहैया कराना है।