ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, 47 पहुंचा आंकड़ा

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति और कोरोना पॉजिटिव मिला है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति 55 साल का बताया जा रहा है. जो दून के आजाद कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 46 थी, जो बढ़कर 47 हो गई है.
वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार को पार कर गया है. देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार 393 है. अब तक 681 लोग जान गंवा चुके हैं. हालांकि राहत की बात है कि अभी तक 4 हजार 248 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 92 नए मामले आए हैं