उत्तराखंड में नौ महीने के बच्चे ने छह दिन में जीती कोरोना से जंग

ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड के एक 9 महीने के बच्चे ने कोरोना वायरस को मात देकर सभी को हैरत में डाल दिया है. खास बात यह है कि ये बच्चा उत्तराखंड में सबसे कम दिनों में ठीक होने वाला मरीज भी बन गया है. 17 अप्रैल को कोविड-19 जांच रिपोर्ट के पॉजिटिव मिलने के बाद इस बच्चे को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इसके बाद इस बच्चे का इलाज किया गया और यह बच्चा 6 दिनों में ही पूरी तरह कोरोना वायरस की चपेट से बाहर आ गया. वही उसके बाद दून मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. इसके बाद बच्चे को उसकी मां के साथ क्वारंटाइन सेंटर में एहतियातन के तौर पर रखा जाएगा.कोरोना वायरस से लड़ाई में मां का दूध बना हथियारचाइल्ड स्पेशलिस्ट डीपी जोशी बताते हैं कि छोटे बच्चों के इम्युनिटी पावर बेहद ज्यादा होती है और मां के खून से मिले एंटीबॉडी के जरिये बच्चा कोरोना वायरस से ज्यादा तेजी से लड़ पाता है. यही नहीं मां के दूध से भी बच्चे की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है और एंटीबॉडी के जरिए बच्चा किसी बीमारी से जल्दी उबर जाता है. बता दें कि बच्चे के पिता को भी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था.