पिरान कलियर नगर अध्यक्ष एवं सभासदो द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रमजान के महीने में सुबह की बजाय शाम में 3 घंटे छूट के लिए सौंपा गया ज्ञापन…..

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
देश भर में जहां कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है इसी को देखते हुए सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है। वही इस बीमारी को गंभीरता से देखते हुए केन्द्रीय व प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है। जिसके चलते सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा रखी है लेकिन विगत 24 या 25 अप्रैल से पवित्र रमजान का महीना शुरू हो जाएगा। जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते है। तरावीह की नमाज़ अदा करतें हैं। एवं रोजा इफ्तारी के लिए खरीदारी शाम के समय में ही करते हैं। परंतु वर्तमान में लॉक डाउन की वजह से जनता को सामान आदि लेने के लिए प्रशासन द्वारा सुबह 7:00 से 1:00 बजे तक छूट दी गई है जो कि निरंतर जारी है।
नगर पंचायत पिरान कलियर के अध्यक्ष सखावत अली एवं सभासद दानिश साबरी, रुकैया मलिक, आसमा परवीन, हसरती बेगम, गुलफाम साबरी, मोहसिन अलवी, ने जिलाधिकारी हरिद्वार एवं मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को पिरान कलियर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने एवं संपूर्ण क्षेत्र में कोई भी संक्रमित व्यक्ति ना पाए जाना जाने का हवाला देते हुए लॉक डाउन अवधि सुबह की बजाय शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक बढ़ा देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पत्र में अवशेष 3 घंटे की अवधि वर्तमान की तरह सुबह 7:00 से 10:00 बजे ही रखने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त शहर के समय से रात्रि में 3:00 बजे से 5:00 बजे तक मुस्लिम बहुलक क्षेत्र में सहरी के लिए खाने का सामान को तैयार करने वाली बेकरी को सामान तैयार करने के अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
जिससे लोगों को रमजान के पवित्र महीने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। शाम के समय रोजेदार रोजा इफ्तार करने के लिए फल खजूर आदि की खरीदारी बड़ी संख्या में करते हैं।