जॉइंट मजिस्ट्रेट का छापा – एआरटीओ में चल रहा था फर्जीवाड़ा

ब्रेकिंग रूडकी
रूडकी एआरटीओ कार्यालय पर जॉइंट मजिस्ट्रेट का छापा,
छापेमारी के दौरान दलाल की जेब से भारी रकम हुई बरामद,
लाइसेंस धारकों के ऑरिजनल आईडी कार्ड भी दलाल की जेब से हुए बरामद,
बाइक ओर कार के इंशयोरेन्स में भी मिली कमी,
एक ऑरिजनल इंश्योरेंस के आधार पर ही नम्बर बदलकर बनाये जा रहे है इंश्योरेन्स,
जॉइंट मजिस्ट्रेट ने दलालों के कम्पो पर भी मारा छापा,
एआरटीओ कार्यालय के पेपरों में में भी मिली खामियां,