होली फैमिली हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ….

शहजाद राजपुत
(रुड़की/UK TIMES TV)
रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बढेडी राजपूताना हरिद्वार रोड क्रिस्टल वर्ल्ड के निकट होली फैमिली हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया, शुभ उद्घाटन का मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया, वहीं मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहांं कि होली फैमिली हॉस्पिटल से क्षेत्र के लगभग 35 गांवों के लोगों को सुविधा का लाभ मिलेगा, उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा, कि जिस तरह हॉस्पिटल में उपचार के लिए कई तरह की मशीनें देखने को मिली है इन मशीनों और व्यवस्थाओं से सही तरीके से जनता को लाभ मिल सकेगा, वही एमबीबीएस डॉक्टर अनिल दास ने बताया कि होली फैमिली हॉस्पिटल में सभी तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध है जिनसे आने वाले रोगियों को लाभ मिलेगा, और डॉक्टर अनिल दास बताया डॉक्टरो का पूरा पैनल हमारे पास है, वही डॉक्टर नावेद अली ने भी बताया यह ग्रामीण क्षेत्र है और होली फैमिली हॉस्पिटल में कम दरों पर अच्छे से अच्छा इलाज और सभी सुविधाएं दी जा रही है जैसे ओटी,जनरल ऑपरेशन,लेबर रूम,एक्सरे सभी सुविधाएं उपलब्ध है होली फैमिली हॉस्पिटल के
चेयरमैन डॉक्टर सोहलतअली,डॉक्टर अनिल दास हार्ट स्पेशलिस्ट, डॉक्टर नावेदअली,डॉक्टर रोशनी गुप्ता, संरक्षक एवं भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष आदित्य राज सैनी, राव शाहिद, राव अतहर,राव अमजद, राव अनवर,राव वरीश उर्फ कालाअल्पसंख्यक सदस्य उत्तराखंड सरकार,राव मोनू आदि लोग मौजूद रहे।१