May 5, 2025

कल से हरिद्वार जिले में भी खुलेगी शराब की दुकाने – जरूरी सामान की दुकानों का समय भी बढ़ा…..

0
IMG_20200312_174053

हरिद्वार समाचार

 

चार अप्रैल यानी कि आज जो शराब की दुकान खोली जानी थी उसको लेकर कल देर रात जिलाधिकारी हरिद्वार ने आदेश जारी किए थे कि हरिद्वार जिला जोकि रेड जोन में है यह शराब की दुकान नहीं खुलेगी और आज जिलाधिकारी महोदय ने निर्णय लिया है कि जो जरूरी सामानों की दुकानें हैं उनका समय सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोली जाएगी और साथ ही बताया है कि कल से शराब मदिरा की दुकानें भी खोली जाएगी जो शराब पीने के शौकीन हैं उनके लिए यह एक खुशखबरी है क्योंकि लगभग 44 दिन हो गए हैं जो लोग अदाओं के चलते शराब की दुकानों को बंद किया गया था

वहीं सरकार के आदेश आने के बाद आज जिलाधिकारी ने भी आदेश जारी कर दिए हैं की कल से हरिद्वार जिले के अंदर भी सभी शराब की दुकानें खोली जाएगी जबकि आज पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें खोली जानी थी लेकिन हरिद्वार जिला रेड जोन में होने के कारण जिलाधिकारी ने देर रात यह निर्णय लिया था और आज शराब की दुकानें नहीं खोली गई जबकि अपर आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए यह भी बोला था कि शराब की दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना हो उसको लेकर पुलिस के कुछ जवान शराब की दुकानों पर लगाया जाए जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा सके और जो कोरोना वायरस जैसी महामारी वाली बीमारी है उससे लोगों को बचाया जा सके वहीं उन्होंने अपने आदेश में यह भी बताया था कि शराब की दुकान पर एक समय में 5 व्यक्ति ही सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के थाना कोतवाली को सौंपी गई है और शराब की दुकानों पर कुछ पुलिसकर्मियों की तैनाती भी करने के आदेश जारी किए गए थे वही आज जिलाधिकारी हरिद्वार श्री रविशंकर ने आदेश जारी कर दिए हैं कल 5 मई से जिला धार के अंदर भी शराब की दुकानें खोली जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!