उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला आया सामने प्रदेश में संख्या पहुंची 61

उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में 7 वां कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. सोमवार को एक महिला तीमारदार में कोरोना संक्रमण पाया गया है. महिला पौड़ी गढ़वाल निवासी है. जिसके बाद प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हो गयी है. राज्य में अबतक 39 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है.
कोरोना संक्रमित पाई गई महिला जिस मरीज की तीमारदार थी वो 15 से 26 अप्रैल तक एम्स के यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती रहा. संभवतः इसी दौरान यह महिला तीमारदार किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई. 27 अप्रैल को इस वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज के तीमारदार में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद इस वार्ड से मरीजों को शिफ्ट कर आइसोलेट किया गया था. इसके बाद इस महिला में भी कोरोना के लक्षण दिखने पर 2 मई को इसका कोविड 19 टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है. महिला को एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.
भारत में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 42,836 हो गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के कारण अबतक 1,389 लोगों की मौत हो चुकी है.