UK TIMES TV की खबर का हुआ असर जिलाधिकारी हरिद्वार ने इस गाँव को किया सील मुक्त….

रुड़की
पनियाला गाँव मे जमात कर वापस लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद 4 मार्च को ही पनियाला गाँव को सील कर दिया गया था जिसको आज 1 महीना बित जाने के बाद गाँव को नॉर्मल स्थिति में किया गया है गरीब तरबे के लोगो के सामने बहुत संकट सा आया हुआ था जिसको देखते हुए uk times tv ने एक खबर लिखी थी और जिलाधिकारी हरिद्वार से इस गाँव की समस्या बताते हुए गाँव की सील को खोले जाने की बात कही थी जिसका संघ्यान लेते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर गाँव को सील मुक्त कर दिया है ओर जैसे पहले गाँव को स्थिति नॉर्मल थी उसी अवस्था मे अब ग्रामीणों ला जिन मुहाल हो पाया है और सभी अपना काम कर पाएंगे uk times tv आपसे गुजारिश करता है मास्क का प्रयोग जरूर करे और शोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे जिससे कि कोरोना बीमारी जैसी माहमारी ज्यादा न बढ़ सके।