कोरोना लॉकडाउन के बीच 12 मई से फिर से चलेगी ट्रेन, कल शाम 4 बजे से शुरू होगी टिकट बुकिंग……

ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। 17 मई तक लागू लॉक डाउन के बीच ही ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। इसके लिए 11 मई से ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगाी। 12 मई से देशभर में राजधानी दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलेगी। 11 मई शाम 4 बजे से आइआरसीटीसी के साइट पर इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। रेल मंत्री के मुताबिक रेलवे ने 12 मई से ट्रेन परिचालन को प्रारंभिक तौर पर शुरू करने की प्लानिंग कर ली है। शुरुआत में नई दिल्ली से देश के बड़े शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 11 मई को शाम चार बजे से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।
जिन शहरों के लिए ट्रेनों की घोषणा की गई है, उनमें रांची भी शामिल है। रांची के अलावा भुवनेश्वर, हावड़ा, पटना, अहमदाबाद समेत कई स्टेशनों के लिए ट्रेनें चलेंगी। रेलवे के मुताबिक परिचालन को सुचारु करने के लिए अगले चरण में धीरे-धीरे देश के दूसरे शहरों तक ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ऐसे करें बुकिंग
भारतीय रेल मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग के लिए कई नियम बनाए हैं। अब आपको पहले की तरह रेलवे स्टेशन पर जाकर लाइन में लगकर टिकट नहीं खरीदने होंगे। इसके साथ ही अगर आपको रिजर्वेशन कराना है तो वो भी टिकट काउंटर पर नहीं होंगे। इसके लिए आपको https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना होगा और फिर आपको टिकट की बुकिंग करनी होगी।