मोबाइल पर गेम खिलाने के बहाने किया 9 साल के बच्चे का अपहरण – खेत से हुआ शव बरामद…….

यूके टाइम्स टीवी ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव खेड़ा जट से 13 मई को गायब हुए 9 साल के बच्चे आकाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की गाँव के ही तीन युवको ने बच्चे आकाश के पिता फूल सिंह से अपनी बेइज्जती का बदला और फिरौती की रकम लेने के लिए बच्चे का अपहरण किया था पुलिस ने बताया की गाँव के तीन युवक सोनू,अर्जुन और गौरव ने 13 मई को आकाश को मोबाइल में गेम खिलाने के बहाने उसके घर से बुलाया और गन्ने के खेत में ले गए जहाँ कुछ देर मोबाइल में गेम खिलाने के बाद गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी और खेत में ही पहले से ही खोदे गए गड्डे में आकाश के शव को दबा दिया जहाँ से आज सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है

बता दे की कुछ महीने पहले गौरव के चाचा ने आकाश के पिता फूल सिंह की मोटर चोरी कर ली थी जिसका पता चलने पर गाँव की पंचायत में गौरव के परिवार की काफी बेइजत्ती हुई थी और नई मोटर खरीदकर आकाश के पिता को देनी पड़ी थी तभी से गौरव अपने परिवार की बेइज्जती का बदला लेने की फिराक में था कुछ दिन पहले ही गौरव को पता चला था की फूल सिंह ने 2 लाख 60 हजार रूपये का गाँव में ही एक प्लाट ख़रीदा है तभी उसने अपने साथी सोनू और अर्जुन के सामने योजना रखी की अगर फूल सिंह के बेटे आकाश का अपहरण कर लिया जाता है और उससे ढाई लाख रूपये मांगे जाते है तो वह दे देगा और इससे उसके परिवार की बेइज्जती का बदला भी पूरा हो जायेगा
इसी योजना के चलते तीनो ने 13 मई को आकाश को मोबाइल में गेम खिलाने के बहाने बुलाया और खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी 14 मई को फूल सिंह के मोबाइल पर एक फोन आया और आकाश को छोड़ने के लिए ढाई लाख रूपये की मांग की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के जरिये कई जगह दबिश दी जिसके चलते आज सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया सख्ती से पूछताछ में उसने अपने साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में शामिल एक कपडा और मोबाइल भी बरामद कर लिया है