रुड़की क्षेत्र में मिले दो कोरोना पॉजिटिव केस . मिले जिनमे 21 साल का एक युवक निवासी लंढोरा है जोकि 18 मई को महाराष्ट्र से आया था। और 20 साल की युवती निवासी रुड़की है जोकि 14 मई को दिल्ली से दिल्ली से लौटी थी दोनों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये थे, आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।