ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 14 नए मामले आए सामने 146 पहुंचा आंकड़ा……

देहरादून: प्रदेशभर में आज 14 संक्रमितों की पुष्टि होने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 146 पहुंच गया है. 54 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या राजधानी देहरादून में है, जहां आंकड़ा 51 पहुंच गया है जबकि 29 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं.
उत्तरकाशी में तीन युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिनमे 21 साल का एक युवक निवासी लंढोरा जोकि 18 मई को महाराष्ट्र से आया था। और 20 साल की युवती निवासी रुड़की जोकि 14 मई को दिल्ली से आई थी। .दो अल्मोड़ा में . एक बागेश्वर में . चार उधम सिंह नगर में . दो नैनीताल में