ब्रेकिंग न्यूज़ : हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित के 5 नए मामले आए सामने. प्रदेश में 365 पहुंचा आंकड़ा…..

हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित के 5 नए मामले आए सामने
जिसमे 1 कोरोना का मरीज हरिद्वार के कनखल से जो कुछ दिन पहले मुंबई से लौटा था . और दूसरा 1 सप्त ऋषि हरिद्वार से .और 1 बहदराबाद में .और 2 मरीज लक्सर के से है जाँच रिपोर्ट आने के बाद हुई कोरोना की पुष्टि स्वास्थय विभाग में मंचा हुआ हे हड़कंप प्रवासियों को लेकर स्वास्थय विभाग और पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद लगातार उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मरीज को लेकर सरकार पर भी उठ रहे सवाल प्रवासियों को वापस बुलाने से बढ़ रहे कोरोना के मरीज परवासियो ने बढ़ाई स्वास्थय विभाग की मुस्किले अब उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 365 वहीं हरिद्वार में एक्टिव केस पहुंचे 21