ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के आज 77 नए मामले आए सामने .प्रदेश में 1488 पहुंचा आंकड़ा……

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है नहीं आज 77 नए मामले सामने आए है
अल्मोड़ा में 1 .बागेश्वर में 3. देहरादून में 7. हरिद्वार जिले में 4. नैनीताल में 4. पौड़ी में 4. रुद्रप्रयाग में 4. टिहरी में 43. और पिथौरागढ़ में 7. वही प्रदेश में करुणा शंकर अमित का आंकड़ा 1488 पहुंच गया. वहीं उत्तराखंड में 749 मरीज ठीक भी हो चुके हैं