उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 38 नए मामले आए सामने. प्रदेश में 2023 पहुंचा आंकड़ा……

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमित की संख्या 38 नए मामले आए सामने
देहरादून – 27
हरिद्वार – 03
बागेश्वर – 05
उधमसिंह नगर – 03
वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 2023 हो गयी है. आपको बताते कि आज दिन में भी कोरोना के 43 मामले सामने आये थे. अभी तक 1254 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.
आज दिन की रिपोर्ट
अल्मोड़ा – 14
देहरादून – 04
नैनीताल – 08
पौड़ी गढ़वाल – 01
रुद्रप्रयाग – 02
टिहरी गढ़वाल – 09
उत्तरकाशी – 01
प्राइवेट लैब जनपद देहरादून – 04