भारतीय सैनिकों पर हुए हमले का कलियर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रर्दशन…..

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। जिसको लेकर पूरे देश भर में गुस्सा है। चीनी सेना द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जगह जगह पर आलोचना की जा रही है। भारत में भी चीनी सामान, चीनी झण्डा व चीन के राष्ट्रपति का पूतला फूंककर विरोध प्रर्दशन किया जा जा रहा है।
चीनी सेना ने भारतीय सेना के 10 जवानों को बंधक बना लिया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीनी ने दो मेजर समेत 10 भारतीय जवानों को बंधक बनाया था, जिन्हें तीन दिन की बातचीत के बाद रिहा करा लिया गया है. हालांकि, सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
चीन की सेना द्वारा किए गये हमले के विरोध में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामवीर सैनी व भारतीय जनता पार्टी की कलियर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती राजबाला सैनी के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति के पुतले को आग के हवाले करते हुए चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध जताया। भाजपा मंडल कलियर की अध्यक्षा श्रीमती राजबाला सैनी ने कहा कि किसी भी हालत में चीनी सेना को भारतीय सरहद में घुसने नही दिया जायेगा। जिसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई ने भारतीय सेना को चीन की हरकतों का मुहं तोड़ जवाब देने के लिये अधिकृत कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेना सरहद पर बारीकी से नजर रख रही है। सेना हमले का मुंह तोड़ जवाब देने के लिये हर वक्त तैयार है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड के सदस्य राव काले खां,मोहसिन अल्वी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता अजहर प्रधान,सभासद पति अकरम होटल वाले,मेडिकल अस्सोसिन के अध्यक्ष डॉ शहजाद,श्याम कुमार,अस्वनी सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।