April 17, 2025

चीन की सेना द्वारा भारतीय सेना पर किए गए हमले के विरोध में चेयरमैन प्रतिनिधि की अगुवाई में चीन के राष्ट्रपति का किया गया पुतला दहन….

0
IMG-20200623-WA0007

 

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

चीन के खिलाफ भारत में खासा आक्रोश दिख रहा है। अपनी करतूतों से बाज न आने वाले चीन ने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों पर हमला कर दिया जिसमें 20 शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए हैं। अब देशभर में लोग सड़क पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,गुजरात समेत तमाम राज्यों के कई शहरों में प्रदर्शन का दौर जारी है।

उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के विभिन्न इलाकों सहित पिरान कलियर में भी सैंकड़ों लोगों ने शहीद भारतीय जवानों के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की।

नगर पंचायत पिरान कलियर के गुस्साए लोगों ने मंगलवार को पीपल चौराहे पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। और चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। नगर पंचायत के गुस्साए लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) की तस्वीरों को आग में जलाकर खाक कर दिया।

 

और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग मुर्दाबाद के नारे लगाए। पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली का कहना कि चीन की सेना ने जिस प्रकार कायरता के साथ हमारे वीर जवानों को शहीद किया है। वह बहुत दु:खद है। हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है। क्योंकि कोरोना वैश्विक महामारी के संकट की परिस्थितियों में भी हमारे जवान देश की रक्षा कर रहे है। लद्दाख की घाटी गलवान में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नहीं भूला जाएगा। देश में हर समाज का व्यक्ति चीन की कायरता से गुस्से में है। और विश्व भर में चीन की कड़ी आलोचना हो रही है। हम चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं। हमारे द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया। और चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगरवासियों ने वीरगति को प्राप्त हुए अपने वीर सैनिकों को श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली, परवेज मलिक सभासद ,इस्तकार प्रधान सभासद, इमरान साबरी, पप्पू, समीम मास्टर अकरम मास्टर, रईस साबरी, सैय्याद मास्टर, मौसम अली, नूर हसन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!