इस बार हलवा पराठा से जायरीनों को रहना होगा महरुम…..

पिरान कलियर संवाददाता
पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर ए पाक का सालाना 752 वां उर्स चल रहा है। उर्स में देश के कोने-कोने से जायरीनों का आना शुरू हो गया है। लेकिन इस बार सालाना उर्स में जायरीनों का पसंदीदा हलवा पराठा पर कोविड 19 ने ग्रहण लगा दिया है। उर्स में जायरीनों को हलवा पराठा से महरूम रहना होगा। क्योंकि इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने जायरीनों के पसंदीदा हलवे पराठे की दुकानें सहित बाहर से आने वाली दुकानों को लगाने की इजाजत नहीं दी है। जिससे इस बार हलवा पराठा के शौकीन जायरीनों को मायूसी हाथ लगी है।