April 9, 2025

ओवरलोडिड वाहन कर रहे विद्युत कैबलों को क्षतिग्रस्त..

0
IMG-20201203-WA0076

ब्यूरो रिपोर्ट

लिब्बरहेड़ी तथा इकबालपुर मिल द्वारा कई स्थानों पर गन्ना तोल सेंटर लगाये गये हैं। तोल सेंटर से गन्नों से लदी ओवरलोड़िड ट्राली जाने से सड़क को क्रॉस कर रही विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त कर दी गई। जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ और एक बड़ा हादसा होने  से भी टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर- ट्राले गन्ना भरकर मिल में जाते हैं और इनमें गन्ना काफी उंचाई तक भरा जाता हैं, जिसका भार 400 कुंतल से भी अधिक होता है। यह गन्ना वाहन बाजार से होकर गुजरते हैं। सड़क को क्रॉसिंग कर रही विद्युत लाईन भी काफी उंचाई पर हैं, जिसे यह गन्ने से भरे ट्राले क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। बुधवार की रात्रि भी ऐसे गन्ना ट्रालों द्वारा विद्युत कैबल तोड़ दिये गये, जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ। किसान यशवीर, कंवरपाल, ऋषभ शर्मा, अनुज आदि का कहना है कि इन ओवरलोडिड वाहनों द्वारा रोजाना कैबल तोड़े जा रहे हैं। जिन्हें लाईनमैन बुलाकर ठीक कराया जाता हैं, वह भी कैबल जोड़ते- जोड़ते तंग आ गये हैं, लेकिन इनके खिलाफ शासन-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। पीड़ितों द्वारा इसकी जानकारी झबरेड़ा थानाध्यक्ष को दी गई। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे ओवरलोडिड वाहनों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायेगी। वहीं दूसरी ओर इकबालपुर में भी सड़क जाम की स्थिति बनी हुई हैं। गन्ना अधिक आने से बोगियों की लाईनें दूर तक लगी हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं दुकानदारों ने भी भीड़ होने के कारण अपना सामान न बिकने की बात कही। वहीं चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने कहा कि कुछ लोग गाड़ियों को बराबर में सटा देते हैं, जिसके कारण यह स्थिति बनती हैं। जबकि यातायात को रोजाना सुचारू रुप से चलाया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!