सीओ ने किया कलियर थाने का निरीक्षण..

ब्यूरो रिपोर्ट
सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट ने आज पिरान कलियर थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और दस्तावेजों का चेक किया। अभिलेखों के रख-रखाव के लिये निर्देश दिए। उन्होंने थाने के स्टॉफ से भी बात की और थाना परिसर में कोरोना से बचाव के लिए थाने की दीवारों पर आने वाले फरियादियों को जागरूक करने के लिए लिखवाए गए स्लोगन का भी जायजा लिया और थानाध्यक्ष के कार्य की प्रशंसा की।
कलियर थाने का त्रैमासिक निरीक्षण करने पहुँचे क्षेत्राधिकारी चन्दन सिह बिष्ट ने थाने की सफाई व्यवस्था देखी और थाना प्रांगण में और सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद वह मालखाना पहुंचे। जहां असलहों को बारीकी से देखा। इसके रख-रखाव के बारे में जानकारी कर अभिलेखों को चेक किया। उन्होंने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से सरकारी पिस्टल को खुलवाया और बन्द कराया। सीसीटीएनएस में सिपाहियों से बातचीत की। क्षेत्र के आधार पर पुलिस कर्मियों की कमी को देखते हुए उच्च अधिकारियों से जल्द पूरा कराने की मांग की जायगी। थानाध्यक्ष को फरियादियों की फरियाद प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाने को कहा फरियादियों से सही तरह से बात की जाए। कोरोना जागरूकता के लिए लिखे गए स्लोगन पर थानाध्यक्ष ने अच्छा कार्य किया हैं जो काबिले तारीफ हैं। सीओ रुड़की चन्दन सिह बिष्ट ने बताया हैं की कलियर थाने का त्रैमासिक निरक्षण किया गया हैं, जिसमे अभिलेखों का रिकॉर्ड सामान्य पाया गया हैं।और मालखाने का निरक्षण कर थानाध्यक्ष को सभी चीजो को दरुस्त करने को कहा गया हैं। कोरोना को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए स्लोगन बनाए गए हैं। जिससे थाने पर आने वाले फरियादियों को जागरूक किया जा रहा है और जनता में इसका अच्छा मैसेज जा रहा है। थाने पर पुलिस कर्मियों की कमी को देखते हुए उच्च अधिकारियों से बढ़ाने का आग्रह किया जायेगा। इस दौरान थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला , ईमली खेडा चौकी प्रभारी अजय शाह ,एसआई गिरीश चन्द्र , एसआई मनसा ध्यानी,एचसीपी गुमान सिह तोमर, एचसीपी अहसान अली, बलवीर रमोला सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।