शौर्य दिवस पर बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ..

ब्यूरो रिपोर्ट
बाबरी विध्वंस की वर्षगांठ को बजरंग दल शौर्य दिवस के रुप में मनाता आ रहा है। इसी के उपलक्ष में रुड़की में संगठन द्वारा प्रतिवर्ष रैली का आयोजन किया जाता है। कोरोना के चलते इस बार बजरंग दल द्वारा विशाल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन अम्बर तालाब स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में किया गया। हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत विहिप जिला मंत्री शिवप्रकाश त्यागी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके, इसके लिए हिन्दू समाज द्वारा 500 वर्षो तक संघर्ष किया गया। लाखों हिन्दू यवाओं ने अपने प्राणों की आहूति इस आन्दोलन में दी। तब कहीं जाकर अयोध्या में मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। जिलाध्यक्ष संदीप खटाना ने कहा कि हिन्दू समाज कार सेवकों का सदैव ऋणि रहेगा। जिनके बलिदान के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बजरंग दल के जिला सह-संयोजक विवेक त्यागी ने कहा कि अयोध्या तो बस झांकी हैं, अभी काशी-मथुरा बाकी हैं। विवेक ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में जिहादियों द्वारा हिन्दू आस्थाओं पर कुठाराघात करते हुए गौ-तस्करी, लव-जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि यह सभी घटनाएं पुलिस द्वारा जल्द से जल्द न रोकी गई, तो बजरंग दल अपने स्तर से ऐसी सभी घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर आकर आन्दोलन करेगा। कार्यक्रम में नितिन शर्मा, सह जिला संयोजक सुनील कश्यप, विकास सैनी, कुशाग्र गर्ग, नवीन सैनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।