April 6, 2025

कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों की बढ़ी संख्या , देश में अब तक 82 संक्रमित..

0
IMG_20210108_135630

ब्यूरो रिपोर्ट

देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब कुल संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है. सभी संक्रमितों को क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है. इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए सभी राज्यों को सख्त कदम उठाने की भी बात कही है. भारत के कुछ हिस्सों में नए स्ट्रेन के केस भी सामने आए हैं।पिछले महीने ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने वहां से आ रही फ्लाइट्स को बैन कर दिया था और उसके कुछ दिनों पहले तक वहां से आए हुए लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा था. ब्रिटेन से आए लोगों के लिए अलग गाइडलाइंस जारी की गई थीं. पॉजिटिव निकलने वाले लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है।
देश में अभी तक ऐसे कुल 82 मरीज मिले हैं, जिनके अंदर कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि वो ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर 31 जनवरी तक बैन बढ़ा दे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘केंद्र ने प्रतिबंध हटाने और ब्रिटेन की उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है. UK में COVID की गंभीर स्थिति को देखते हुए, मैं केंद्र सरकार से प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाने का आग्रह करूंगा.’
जाहिर है कोरोना का नया स्ट्रेन सबसे पहले ब्रिटेन में आया था। विशेषज्ञों के मुताबिक यह अधिक संक्रामक है। सीएम केजरीवाल ने इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से बैन बढ़ाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!