रुड़की के अधिवक्ता अनुज सैनी को ए.डी.जी.सी क्राइम हरिद्वार नियुक्त किए जाने पर दी बधाई………

रुड़की के विद्वान अधिवक्ता अनुज सैनी को ए.डी.जी.सी क्राइम हरिद्वार नियुक्त किए जाने पर सुदर्शन न्यूज़ चैनल सुशासन के राष्ट्रीय समन्वयक अमित चौहान ने सरकार का आभार जताते हुए कहा के अनुज सैनी एक निष्ठावान कर्मठ लग्नशील व्यक्ति है उनके व्यक्तित्व में समाज के प्रति करुणा व राष्ट्रप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से झलकती है वो निरन्तर सुदर्शन राष्ट्रनिर्माण के हमारे कार्यकर्ताओ के साथ साथ अन्य सामाजिक संगठनों का भी समय समय पर विधिक सेवाओ के माध्यम से सहयोग करते रहते है उन्हें इस नियुक्ति पर सुदर्शन परिवार की और से उज्ज्वल भविष्य की मंगल शुभकामनाएं देते हुए अमित चौहान ने कहा के उनके द्वारा किये गए जनहित के कार्यो का उल्लेख वो सुदर्शन प्रधान संपादक श्री सुरेश चव्हाणके जी के समक्ष करेंगे और जल्द ही उन्हें सुदर्शन मुख्यालय आमंत्रित कर जिस सम्मान के वो हकदार है उस उत्कृष्ट सेवा सम्नमा से सम्मानित भी करेंगे