उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या.2220 नए मामले आए सामने……

ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वही आज उत्तराखंड में 2220 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 116244 पहुंच गई है.24 घंटे में 9 लोगों अपनी जान गंवाई है.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2220 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून में 914 ,हरिद्वार से 613 , नैनीताल जिले से 154, उधमसिंह नगर से 131 ,पौडी से 105, टिहरी से 79, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 29, अल्मोड़ा 55, बागेश्वर से 15, चमोली से 25 , रुद्रप्रयाग से 49 ,वही उत्तरकाशी से 23 कोरोना पॉजिटिव मिले