उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार.1953 नए मामले आए सामने. प्रदेश में 13 की मौत……

उत्तराखंड में कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है.वही आज उत्तराखंड में कोरोना के 1953 नए मामले केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 10,770 तक पहुंच गई है.
अल्मोड़ा में 92, बागेश्वर में 6, चमोली में 8, चंपावत में 28, देहरादून में 796, हरिद्वार में 525, नैनीताल में 205, पौड़ी में 79, उधम सिंह नगर में 118, उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए
वही प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,14,024 है. वहीं कोरोना के प्रदेश में अभीतक 1,793 लोगों की मौत हो चुकी है.