उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 4368 नए मामले आए सामने, प्रदेश में 151801 पहुंच आंकड़ा….

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वही आज उत्तराखंड में 4368 नए मरीज मिले हैं और 24 घंटों में कोरोना से 44 मौत हो चुकी है
अल्मोड़ा में 42, बागेश्वर 46, चमोली 43, चम्पावत 100, देहरादून 1670, हरिद्वार 1144, नैनीताल 438, पौड़ी 390, पिथौरागढ़ 72, रुद्रप्रयाग 64, टिहरी 110, उधमसिंहनगर 200 और उत्तरकाशी में 49 मरीज मिले हैं।