उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 5541 नए मामले आए सामने, प्रदेश में 249814 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के आज 541 नए मामले सामने आए हैं वहीं 24 घंटों में 168 लोगों की मौत हो चुकी है वही आज 4887 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून से 1857 ,हरिद्वार से 591, नैनीताल जिले से 517, उधमसिंह नगर से 717 ,पौडी से 335, टिहरी से 272, चंपावत से 288, पिथौरागढ़ से 103, अल्मोड़ा 87, बागेश्वर से 96 , चमोली से 210 , रुद्रप्रयाग से 158 ,उत्तरकाशी से 371 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।