April 9, 2025

यह विधायक बाइक रैली के साथ पहुंचे देहरादून-राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में की शिरकत….

0
IMG-20191109-WA0014

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में राज्य गठन को लेकर भारी उत्साह है वहीं झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल आज अपने भारी समर्थकों के साथ बाइक रैली को लेकर देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने देहरादून से पूर्व ही अपने आवास पर कहा कि उत्तराखंड का निर्माण जिस मकसद से किया गया था आज वह पूरा होता नजर आ रहा है

देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उत्तराखंड राज्य आज अपनी 20वीं वर्षगांठ मना रहा है परदेस की त्रिवेंद्र सरकार पितृदोष सरकार विकास और अग्रसर है सीएम ने जो जीरो टॉलरेंस का वायदा किया था सरकार उस पर खरी साबित हुई है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है उन्होंने कहा कि वह जिले के अकेले ऐसे विधायक हैं जो बाइक रैली लेकर देहरादून जा रहे हैं इस दौरान भाजपा विधायक और उनके समर्थकों का पुहाना और भगवानपुर में भी ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत हुआ उन्होंने अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का आभार भी जताया इस मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी विनय रोहिल्ला और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अफजाल अली ने भी अपने विचार रखे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!