वार्ड 30:: बसपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने समर्थकों के साथ निकाला रोड शो..

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की।वार्ड नंबर 30 से बसपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला। इस दौरान बसपा से पार्षद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने वार्ड नंबर 30 में रोड शो कर के वार्ड की जनता से अपने पक्ष वोट देने की अपील की।रुड़की नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 पश्चिमी अंबर तालाब से नरेंद्र कुमार ने समर्थकों के साथ विशाल रोड शो निकाला। वही रोड शो पूरे वार्ड में होता हुआ मुख्य चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुआ। इस दौरान वार्ड वासियों ने कहा कि इस बार वार्ड नंबर 30 की जनता उस प्रत्याशी को चुनने जा रही है जो प्रत्याशी उनकी हर छोटी बड़ी समस्याओं को हल करा कर उनकी आवाज बनेगा। वही रोड शो के दौरान वार्ड नंबर 30 की जनता ने पार्षद प्रत्याशी का फूल मालाओ और तिलक करके उनका जोरदार स्वागत भी किया।गया इस अवसर पर मोहम्मद अखलाक, शहनवाज उर्फ पप्पी ,मोहम्मद याकूब, सुरेंद्र, रविंदर ,अहमद कादरी,राकेश प्रदीप पाल सुभाष पाल,डॉ शंकर व महिलाएं भी शामिल रही।