सुभाष नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए-गौरव गोयल ने बताया कि उन्हें जनता का मिल रहा है पूर्ण समर्थन व स्नेह…

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की समाचार।रुड़की नगर निगम चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वहीं सभी प्रत्याशियों ने डोर टू डोर घूम कर जनसभाएं करके अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे है वही आज सुभाष नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए गौरव गोयल ने बताया कि उन्हें जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है और जो जनता का स्नेह और प्यार उन्हें देखने को मिल रहा है
उसी प्रकार से जनता उन्हें अपना आशीर्वाद वोट के रूप में देकर जीता कर भेजेगी वही उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें जीत की पहले ही बधाई दे डाली जहां उन्हें लड्डुओं से तौला गया और सभी समाज के लोग वहां एकत्रित हुए वही एक त्यागी समाज के व्यक्ति ने अपने भाषण में बोला कि भाजपा पार्टी त्यागी समाज के वोट को अपना मानती है लेकिन भाजपा ने कोई एक भी पार्षद प्रत्याशी तक को त्यागी समाज में टिकट देने का काम नहीं किया है वहीं इस बार त्यागी समाज भाजपा को यह सबक सिखाने के लिए तैयार है कि जैसे वह त्यागी समाज को दरकिनार कर रहे हैं वैसे ही त्यागी समाज भाजपा के प्रत्याशी को वोट नहीं देगा वही एक समर्थक ऐसा भी था जो कि अपने भाषण में सभी बातें बोलकर जनता के बीच में गौरव गोयल के लिए वोट करने की अपील कर रहा था उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के जो नेता है वह लोगों को गौरव गोयल के प्रति भड़काने का काम कर रहे हैं और उनसे बोल रहे हैं कि गौरव गोयल हार रहे हैं जिससे कि जनता का जो मन वह बदल जाए लेकिन जो जनता अपने मन में बनाए बैठी है वह तो होगा ही वही उन्होंने बताया कि गौरव गोयल को ही उन्हें जिताना है चाहे कुछ भी हो जाये कुछ नेता ऐसा भी बोल रहे हैं कि उनको मुस्लिम वोट नहीं मिल रहा है या फिर किसी ओर बिरादरी का भी वोट गौरव को नहीं मिल रहा है ऐसी बातों से भाजपाई जनता को भड़का रहे हैं लेकिन जनता ने अपना मूड बना रखा है कि मेयर बनाना है तो गौरव गोयल को ही वहीं उन्होंने एक बात यह भी बोली कि सरकार ने रणनीति तैयार कर दी है और डीएम हरिद्वार को आदेश दिए गए हैं चाहे जो भी हो कोई भी धांधली करनी पड़े लेकिन भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता को ही रुड़की से मेयर पद के लिए जिताना सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है और गौरव गोयल के समर्थक ने यह भी बोला कि अगर कोई धांधली वाली बात सामने आती है तो हम लोग पीछे नहीं हटेंगे सरकार हो या कोई धांधली करने वाला कोई अधिकारी उसको हम सबक सिखा कर रहेंगे वही जब इस बारे में निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल से हमने पूछा तो उनका कहना भी यही था कि यह चुनाव मयंक गुप्ता नहीं उत्तराखंड की सरकार लड़ रही है इसलिए छोटे बड़े नेता व मंत्री गण रुड़की में अपना डेरा डाले हुए हैं और लोगों से मयंक गुप्ता के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं लेकिन जनता ने उन्हें वोट
ना देकर गौरव गोयल को अपना मेयर अभी से मान लिया है जिससे कि आने वाली 24 तारीख भी यही तय करेगी कि रुड़की की जनता किसको चाहती थी और किस को उन्होंने मेयर बनाया लेकिन सरकार की माने तो सरकार इस चुनाव में धांधली जरूर कराएगी गौरव गोयल का यही कहना है अब देखने वाली बात यह होगी कि जो गौरव गोयल और उनके समर्थक बोल रहे हैं कि धांधली होने का पूरा खतरा मतगणना में है ऐसा कुछ होगा या नही ये तो आने वाला वक्त बताएगा उसी को लेकर गौरव गोयल ने बताया कि उन्होंने निर्वाचन आयोग अधिकारी को एक लेटर भी लिखा है जिससे कि पूरी तरह मुस्तैदी से मतगणना सही हो सके।