दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग,35 लोगों की मौत. 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचाया…

ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में लगी भीषण आग घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू कर दी गई है हालांकि इस मामले में करीब 35 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक इमारत में लगी आग.आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं अस्पताल की ओर से 35 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. इस आग में अभी तक करीब 50 ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल है.
घटना सुबह 5 बजे की है मंडी में एक तीन मंजिला बेकरी है. बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी. जिसके बाद आग ने पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया. आग के चलते इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया वहीं इलाके के काफी कन्जेस्टेड होने के चलते भी आग ज्यादा फैली