बड़ी खबर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में हिजबुल का कमांडर रियाज नायकू ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया है. भारतीय सेना ने रियाज पर 12 लाख रुपये का इनाम रखा था. अवंतीपोरा के शारशाली और बेगपुरा में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकी मारे जा चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के बेगपोरा में मंगलवार से जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर रियाज़ नायकू बुधवार को एनकाउंटर में ढेर हो गया. पिछले काफी लंबे वक्त से सुरक्षाबलों को इस आतंकी की तलाश थी, कई बार उसे घेरा भी गया लेकिन इस बार वह बच नहीं पाया.
मंगलवार को सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि रियाज़ नायकू बेगपोरा आ रहा है, जो उसका ही गांव था. यहां वो अपने परिवार से मिलने आ रहा था और गांव में ही अपने अड्डे में छिपा हुआ था. रियाज़ नायकू अपनी मां की तबीयत का हाल जानने आया था.
जैसे ही सुरक्षाबलों को इस बात का इनपुट मिला है, तो गांव को पूरी तरह से घेर लिया गया. जिस घर में रियाज नायकू छिपा हुआ था, वहां पर दो-तीन अन्य आतंकी भी छिपे हुए थे. जिन्हें अब सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.
सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक घर को ही उड़ा दिया, जिसमें रियाज़ नायकू छुपा हुआ था. बाद में इस बात की पुष्टि हो गई कि मरने वाला रियाज नायकू ही था.
सुरक्षा के हिसाब से अभी जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट को बंद किया गया है और वॉयस कॉलिंग को भी बंद कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की अफवाह ना फैल पाए. इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के सुरक्षाबलों के द्वारा एक साथ चलाया गया.
.