ब्रेकिंग न्यूज़ : एसएसपी हरिद्वार ने प्रभारी निरीक्षकों सहित दरगाओ के किये तबादले जाने कोंन कहा से कहा गया….
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस द्वारा आज 8 प्रभारी निरीक्षकों सहित 6 दरोगाओं के ककियूए गए तबादले।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को कोतवाली रुड़की से कोतवाली नगर भेजा गया,
निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से कोतवाली ज्वालापुर,
निरीक्षक योगेश देव को कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर,
निरीक्षक राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर से कोतवाली सिविल लाइन रुड़की,
निरीक्षक मनोज मेनवाल को प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर,
निरीक्षक हेमेंद्र नेगी को प्रभारी एसआई ऐसे से प्रभारी निरीक्षक लक्सर,
निरक्षक वीरेंद्र नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर से जनपद देहरादून स्थानांतरण हेतु कार्यमुक्त,
निरीक्षण शंकर बिष्ट को रानीपुर से प्रभारी डीसीआरबी एवं प्रभारी एसआईएस,
उप निरीक्षक पीडी भट्ट को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष खानपुर,
रविंद्र शाह को थानाध्यक्ष झबरेड़ा से प्रभारी एंटी ह्यूमन सेल,
उप निरीक्षक दिलमोहन बिष्ट को थानाध्यक्ष खानपुर से एसआईएस शाखा,
उप निरीक्षक नंदकिशोर बच कोटी को थाना झबरेड़ा से प्रभारी एसओजी रुड़की,
उप निरीक्षक रविंद्र सिंह प्रभारी एसओजी रुड़की से थानाध्यक्ष झबरेड़ा,
उप निरीक्षक मनीष नेगी को थाना श्यामपुर से थाना झबरेड़ा भेजा गया,
अभी और भी हो सकते है दरोगाओं सहित कांस्टेबलों के तबादले सूत्र,