April 6, 2025

रहाणे ऑस्ट्रेलिया से लेंगे कोहली का बदला, मेलबर्न में भरेगा एडिलेड का घाव…

0
IMG_20201228_185607

ब्यूरो रिपोर्ट

टीम इंडिया मेलबर्न में जीत के करीब है और अजिंक्य रहाणे अब विराट कोहली की अगुवाई में मिली पहले टेस्ट की हार का बदला लेने की दहलीज पर हैं. एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन पर ढेर कर 8 विकेट से मैच जीता था. अब बारी भारत की है. पहली पारी की अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के एक और धमाकेदार प्रदर्शन से भारत ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजकर चार मैचों की सीरीज बराबर करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाए हैं और वह भारत से केवल दो रन आगे है. भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के आकर्षक शतक और रवींद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रनों की बढ़त हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे. भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रनों से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन पहले सत्र में 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया ने भी बीच में एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाए, जिससे भारत ने मैच पर शिकंजा कसा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 98 रन था जो मैथ्यू वेड (40), ट्रेविस हेड (17) और कप्तान टिम पेन (1) के आउट होने से छह विकेट पर 99 रन हो गया।
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को फिर को परेशान किया क्योंकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिंस (नाबाद 15) ने दिन के बाकी बचे 18 ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए अब तक 34 रन जोड़े हैं. भारत की तरफ से जडेजा ने दो, जबकि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक- एक विकेट लिया है. भारत को इस बीच तेज गेंदबाज उमेश की सेवाएं नहीं मिलीं, जिन्हें अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा।
उमेश ने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में ही जो बर्न्स (4) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया, जिस पर बल्लेबाज एक रिव्यू भी गंवाया था. अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (28) को अपनी कैरम बॉल के जाल में फंसाया. बल्लेबाज ने उनकी गेंद रक्षात्मक रूप से खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गई. स्टीव स्मिथ (8) का लचर प्रदर्शन बरकरार रहा और अपने करियर में दूसरी बार उन्होंने पूरे मैच में 10 से कम रन बनाए. बुमराह ने उन्हें लगातार लेग स्टंप पर गेंद कराई और आखिर में उनकी ऐसी ही एक गेंद गिल्ली को गिराकर भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिला गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!