April 6, 2025

नए घातक कोरोनावायरस स्ट्रेन की भारत मे भी हुई एंट्री , यूके से लौटे 6 लोगो मे पाया गया नया वैरिएंट..

0
IMG_20201229_111429

ब्यूरो रिपोर्ट

कोरोना वायरस के घातक नए स्ट्रेन की भारत में भी एंट्री की खबर है. जानकारी मिली है कि यूके से लौटे 6 लोगों के सैंपल में नया कोरोना स्ट्रेन (UK Corona Strain) मिला है. यह बात अलग-अलग जगह हुए सैंपल टेस्ट के बाद सामने आई. इसमें से तीन बेंगलुरु के NIMHANS, 2 हैदराबाद के CCMB, और एक पुणे के NIV में मिला. बता दें कि कोरोना का यह नया स्ट्रेन यानी नया रूप मौजूदा रूप से 70 फीसदी ज्यादा घातक बताया जा रहा है।

हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से भी इसकी पुष्टि की गई है. बताया गया कि बेंगलुरु के NIMHANS में तीन यूके रिटर्न लोगों में, हैदराबाद के सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में दो और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीरोलॉजी, पुणे में एक शख्स में यूके वाला नया कोरोना स्ट्रेन मिला है।
मंत्रालय ने बताया कि सभी 6 लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है।

एक महीने में 33 हजार भारत आए, 114 मिले पॉजिटिव

मंत्रालय ने यह भी बताया कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच करीब 33 हजार लोग यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर उतरे हैं. इन सभी यात्रियों की राज्य और केंद्र शासित सरकारों ने आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया है. इनमें से अबतक 114 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 6 में अब नए कोरोना स्ट्रेन की जानकारी मिली है।

कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में सबसे पहले यूके में पता चला था. वहां से यह अबतक 16 देशों में पैर पसार चुका है. कोरोनावायरस के नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. इसकी वजह से पूरी दुनिया में तनाव की स्थिति वापस बन गई है. कई देश यातायात बंद कर रहे हैं. कुछ फिर से लॉकडाउन लगा रहे हैं. भारत समेत कई देशों ने यूके की फ्लाइट्स पर पाबंदी लगा दी थी, जिसे अब आगे भी बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल 31 दिसंबर तक की पाबंदी है।
SARS-COV-2 वायरस के नए संस्करण को “VUI-202012/01” या वंश B.1.1.7 कहा गया है. यह पुराने वेरिएंट की तुलना में बहुत अधिक संक्रामक पाया गया है. इसके परिणामस्वरूप पूरे ब्रिटेन में कई मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के तीन मुख्य लक्षण हैं, जिनमें बुखार, सूखी खांसी और स्वाद व गंध का न आना शामिल है. वहीं, कोरोना के स्ट्रेन को पहचानने के लिए अब तक सात लक्षण सामने आए हैं। हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोविड का नया स्ट्रेन पुराने संस्करण के कारण होने वाले किसी भी लक्षण से अलग होगा।

कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण इस तरह से हैं

1. थकान
2.भूख में कमी
3. सिरदर्द
4. दस्त
5. मानसिक उलझन
6. मांसपेशियों में दर्द
7. सीने में दर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!