आखिर क्या भाजपा के नेता ही कर रहे है लोगो की जान से खिलवाड़ पढ़े पूरी खबर…

ब्यूरो रिपोर्ट
रूडकी-भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ स्थित वैष्णवी ढाबे पर पिछले कई सालों से दूसरे राज्यों से आई प्रतिबंधित शराब की बिक्री जोरो पर चल रही थी जिसकी तश्करी भगवानपुर भाजपा मंडल व सुनहेटी वर्तमान प्रधान प्रवीण चौधरी व ढाबा स्वामी कर रहे थे जिसकी भनक ग्रामीण की महिलाओं को लगी तो महिलाएं मौके पर पहुंच गई और शराब माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ा और साथ ही भगवानपुर पुलिस को सूचना दी गयी
आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हो किस तरह बीजेपी नेता शराब का बोरा ग्रामीणों से छीन कर उन्हें दबंगता दिखाते नजर आ रहे है मगर भगवानपुर पुलिस की कार्य शैली पर उस वक्त सवाल खड़े हो गए जब एक ही आरोपी का नाम मामले को दर्ज किया गया और भाजपा नेता को छोड़ दिया गया
आप देख सकते है किस तरह बीजेपी नेता की स्विफ्ट UK17K 4323 नम्बर की गाड़ी से शराब बरामद की गई मगर आरोपी एक गिरफ्तार हुआ जो चर्चाओं में बना हुआ है वही अगर सूत्रों की माने तो सायद प्रसासन भूल गया कि पिछले साल किस तरह जहरीली शराब के सेवन से आहाकार मचा हुआ था जहां हर जगह मातम था मगर खुद भाजपा सरकार के नेता मौत का सामान घर घर तक पहुँचा रहे है
अब देखना दिलचस्प होगा कि जिस तरह ढाबे स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की गई उसी तरह भाजपा नेता के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी या नहीं