ब्रेकिंग न्यूज़ : हर खबर सबसे पहले-रेलवे स्टेशन पर शव मिलने से मंचा हड़कम्प….

रूड़की समाचार
रूडकी रेलवे स्टेशन पर मिल मृतक व्यक्ति का शव मृतक की पहचान नही हो पाई है बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मांगने खाने का काम करता था क्योंकि जो ओर भिकारी रेलवे स्टेशन पर रहते है उनके मुताबिक यह व्यक्ति रोज भिख मांगने के बाद खाना पीना खा कर वही सो जाता था बताया जा रहा है कि आज यह भिखारी यही पढा मिला पहले तो लगा कि सो रहा हो पर जब उठा ही नही तो देखा कि वह मर चुका है मृतक की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर सिविल अस्पताल रूडकी पोस्टमार्टम मॉर्चरी में रख दिया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि किस कारण मौत हुई है वही सूचना मिली है कि मृतक भुखरी के पास कोल्ड्रिंक की बोतल मिली है बाकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा किन कारणों से मृतक भिखारी की मौत हुई है फिलहाल पुलिस ने शव को मोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल रूडकी के मोर्चरी में रखवा दिया है।