April 19, 2025

रूड़की में जागरण मंच की और से रक्षाबंधन के उपलक्ष में कोरोना से बचने के लिए दी जानकारी

0
IMG-20200802-WA0002

जागरण मंच रूड़की की इकाई ने
कशयप धर्मशाला मे रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एक प्रोग्राम आयोजित किया जिस मे नगर संयोजक श्री सुशील कशयप जी ने करोना की महामारी के बढते हुए संख्या को लेकर चिंता जताई और सभी से अपील की सरकार की गाइडलाइंस को अपनाये
वही संगठन की नगर महीला प्रमुख श्री भारती ठाकुर जी ने कहा कि सभी धर से जरूरी होने पर ही धर से बहार निकले और हाथो को बहार से आते ही सैनिटाइजर जरूर करे मिडिया प्रभारी श्री रेखा शर्मा जी ने कहा सोसल डिशटेनसीग ही इस करोना का एक सही उपाय है
सभी बहनो ने प्रोग्राम मे आये हूऐ भाईयो को राखी बांधी और उनकी लम्बी उम्र की कामना की वही सब भाइयो नेबहनो को आशीर्वाद देकर उनके लिए मगल कामना की
प्रोग्राम मे कशयप समाज के सचिव श्री अजव सिंह। जी ने सभी भाई बहनो को पन्तजली की तरफ से गिलोय वितरित की ओर गिलोय का काढ़ा पीने के फायदे बताए
प्रोग्राम में गंगाभक्त श्री टोनी जी, राहुल शर्मा जी, विपिन जी, सचिन जी, सिद्धार्थ वर्मा जी
महिलाओं मे श्री रेखा यादव जी,सगीता शर्मा जी, चांदनी जी,मोहीनी राजपूत जी, अनुराधा मगलानी जी उपस्थित रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!