रूड़की में जागरण मंच की और से रक्षाबंधन के उपलक्ष में कोरोना से बचने के लिए दी जानकारी

जागरण मंच रूड़की की इकाई ने
कशयप धर्मशाला मे रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एक प्रोग्राम आयोजित किया जिस मे नगर संयोजक श्री सुशील कशयप जी ने करोना की महामारी के बढते हुए संख्या को लेकर चिंता जताई और सभी से अपील की सरकार की गाइडलाइंस को अपनाये
वही संगठन की नगर महीला प्रमुख श्री भारती ठाकुर जी ने कहा कि सभी धर से जरूरी होने पर ही धर से बहार निकले और हाथो को बहार से आते ही सैनिटाइजर जरूर करे मिडिया प्रभारी श्री रेखा शर्मा जी ने कहा सोसल डिशटेनसीग ही इस करोना का एक सही उपाय है
सभी बहनो ने प्रोग्राम मे आये हूऐ भाईयो को राखी बांधी और उनकी लम्बी उम्र की कामना की वही सब भाइयो नेबहनो को आशीर्वाद देकर उनके लिए मगल कामना की
प्रोग्राम मे कशयप समाज के सचिव श्री अजव सिंह। जी ने सभी भाई बहनो को पन्तजली की तरफ से गिलोय वितरित की ओर गिलोय का काढ़ा पीने के फायदे बताए
प्रोग्राम में गंगाभक्त श्री टोनी जी, राहुल शर्मा जी, विपिन जी, सचिन जी, सिद्धार्थ वर्मा जी
महिलाओं मे श्री रेखा यादव जी,सगीता शर्मा जी, चांदनी जी,मोहीनी राजपूत जी, अनुराधा मगलानी जी उपस्थित रहे .