April 19, 2025

विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक की भूमि पर बुरी नज़र रखने वाले भू माफिया लोगो में रोष देख कर हुए फुर……

0
IMG-20200808-WA0010

ब्यूरो रिपोर्ट कलियर

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक की मेला भूमि के साथ छेडछाड होने पर दरगाह के पक्ष वाली पार्टी ने एक बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। शनिवार देर शाम को हाजी राव शेर मोहम्मद ने भूमि बचाव को लेकर पिरान कलियर नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों बैठक ली है। यह बैठक पूर्व हज समिति अध्यक्ष हाजी राव शेर मोहम्मद की अध्यक्षता मे राव इरफान अली के गेस्टहाउस पर आयोजित की गई।बैठक मे हाजी राव शेरमोहम्मद,व नगर पचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व प्रधान शफक्कत अली ने कहा की यदि प्रशासन द्वारा कलियर मेला भूमि कि हदबंदी की जाती है।तो एक बड़ा जन अन्दोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा की यह मेला भूमि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी की आस्था का प्रतीक है।इस लिए मेला भूमि के साथ किसी भी तरह की छेडख़ानी बर्दाश्त नही की जाएगी।कहा कि अब से सफ्ताह भर पहले तहसील प्रशासन ने मेला भूमि मे विचाराधीन मुकदमों का हवाला देतें हुए एक रिपोर्ट तैयार कर हदबंदी नही करने को लेकर लगाईं थी।फीर हफ्ता भर के बाद अब एसी क्या जरूरत आन पड़ी जो तहसील प्रशासन एक सडंयंत्र के तहत मेला भूमि की हदबंदी कराना चाहाते है।पूर्व प्रधान रोनक अली,व पूर्व उप प्रधान हाजी सलीम उर्फ लाला ने कहा कि आज इस मेला भूमि की हदबंदी करने को लेकर कुछ उत्तर प्रदेश के दंबग किस्म के भूमाफियाओं को कथित सेवादारो ने बुलाया हुआ था।मगर महौल गर्म देखकर उन्हें वापस जाना पडा।उन्होंने कहा कि इस मेला भूमि मे अभी भी वर्तमान मे तीन मुकदमे हाईकोर्ट,टियूब्नल देहरादून, एसओसी रूड़की के यहा विचाराधीन है।फीर इस स्थिति मे तहसील प्रशासन एक पक्ष को सुनकर चल रहा है।जो इस मेला भूमि के बचाव पक्ष मे है उस पक्ष को नजरअंदाज किया जा रहा है।उन्होने कहा कि यदि हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट तक भी इस मेला भूमि बचाव के लिए जाना पड़ेगा तो वहा भी जाएंगे।कहा कि इस मेला भूमि पर 751 वर्षों से दरगाह हजरत साबीर ए पाक का मेला लगता चला आ रहा है।इस अवसर पर राव इरफान,रहीश कुरैशी, मुस्तफा त्यागी,सभासद गुलफाम अली,दानिश सिददीकी,रोशन अली,अब्दुल सत्तार अली,मोईन साबरी,शहजाद अली,मौसम उर्फ बारू,सदाम अली,दिलशाद अली,साहिल सलीम सलमानी ,फरद सिददीकी, नौशाद साबरी, तसव्वुर अली,आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!