April 19, 2025

विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक सफाई सुपरवाइजर बना बाहरी लोगों की हाथ की कठपुतली…..

0
IMG-20200806-WA0013

बाहरी लोग दरगाह परिसर के अंदर दे रहे हैं खिदमत को अंजाम। बाहरी लोग खिदमत के नाम पर लेते हैं जायरीन से लाखों रुपया यह सभी कार्य दरगाह प्रबंधक सुपरवाइजर के कार्यकाल में हो रहा है आखिर क्या वजह है कि बाहरी लोग दरगाह परिसर में कार्य कर रहे हैं आखिर क्यों नहीं हटाया जाता ऐसा ही कारनामा रात्रि की खिदमत बाहरी लोगों द्वारा की जाती है। दरगाह मजार शरीफ पर बाहरी लोग स्टूल या गुल्लक पर खड़े होकर फूल पेश करते हैं। साबिर पाक के मजार के अंदर इतनी बड़ी गुस्ताखी करते हुए बाहरी लोग यह सभी कार्य कर्मचारी की मौजूदगी में होता है आखिर क्या वजह है दरबार शरीफ में इतनी बड़ी गुस्ताखी करवाना और मजार पर खड़े होकर फूल पेश करना। वक्फ बोर्ड सीईओ डॉक्टर अहमद इकबाल का आदेश है कि दरगाह में कर्मचारी के अलावा कोई भी दरगाह में प्रवेश नहीं करेगा। फिर यह बाहरी लोग किस के आदेश के साथ दरगाह के अंदर प्रवेश कर रहे हैं । कर्मचारियों द्वारा बंद करने और खोलने पर कर्मचारी की ही उपस्थिति होगी किसी बाहरी व्यक्ति की कोई उपस्थिति नहीं हो सकती अगर कोई इस तरह का कर्मचारी बाहरी व्यक्ति को रात्रि में खिदमत के टाइम दरगाह परिसर में घुसने देता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी अब देखना है कि जांच के घेरे में कौन-कौन आता है। किसकी अनुमति से बाहरी व्यक्ति खिदमत को दे रहे हैं अंजाम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!