निर्दलीय प्रत्याशी को मिला यह चिन्ह – कोंन करेगा हवाई जहाज की सवारी जाने….

नगर निगम चुनाव रूडकी में चुनाव चिन्ह आज दिये जा रहे है वही निर्दलीय मेयर प्रत्याशी गौरव गोयल करेंगे हवाई जहाज की सवारी जहां सभी को अपनी-2 पार्टीयो के चिन्हों पर चुनाव मैदान में रहना है
वही गौरव गोयल हवाई जहाज के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे शहर की जनता से उन्होंने अपील की है कि वह अपना आशीर्वाद देकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाए जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है वही उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया कि उनका चुनाव निशान हवाई जहाज है ओर रूडकी की जनता तय करेगी वाली 22 नवम्बर को मेयर की कुर्सी पर किसका राज होगा